हमास ने 20 मिनट में दागे 5 हजार रॉकेट, 35 को किया किडनैप, अब इजरायल का 'Iron Swords' से ताबड़तोड़ पलटवार

  
हमास ने 20 मिनट में दागे 5 हजार रॉकेट, 35 को किया किडनैप, अब इजरायल का 'Iron Swords' से ताबड़तोड़ पलटवार

'युद्ध की स्थिति' की घोषणा करने के बाद इजरायल ने फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के खिलाफ ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स लॉन्च किया है. इजरायली प्रधानमंत्री नेतन्याहू ने कहा है कि हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे, हमारे दुश्मन (हमास) को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं होगा. इजराइल रेस्क्यू सर्विस ने बताया है कि हमास के इस हमले में कम से कम 22 इजराइली नागरिकों की मौत हुई है.

आतंकी संगठन हमास की ओर से दागे गए 5000 रॉकेट के जवाब में इजरायल ने 'ऑपरेशन आयरन स्वार्ड्स' लॉन्च किया है. इजरायल के कई लड़ाकू विमान गाजा पट्टी में हमास के ठिकानों पर बमबारी कर रहे हैं. इजरायली वायु सेना ने गाजा पट्टी में कई स्थानों पर हमास को निशाना बनाते हुए एक साथ दर्जनों लड़ाकू विमान को जंग में उतार दिया है.

इससे पहले फिलिस्तीनी आतंकियों द्वारा इजरायल के कई रिहायशी इलाकों पर रॉकेट दागने के बाद इजरायल ने 'युद्ध की स्थिति' की घोषणा की थी. समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक, इजराइल रेस्क्यू सर्विस ने बताया है कि हमास के इस हमले में कम से कम 22 इजराइली नागरिकों की मौत हुई है.

वहीं, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अब एक वीडियो जारी करते हुए कहा है कि उनका देश इस युद्ध को जीतेगा. उन्होंने कहा है कि हम युद्ध में हैं और हम इसे जीतेंगे, हमारे दुश्मन (हमास) को ऐसी कीमत चुकानी पड़ेगी, जिसके बारे में उसने कभी सोचा भी नहीं होगा. "

इजरायली सेना के प्रवक्ता ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि यह एक कम्बाइंड ग्राउंड अटैक था, जिसे पैराग्लाइडर, समुद्री और जमीनी माध्यम से किया गया. अभी हम गाजा पट्टी के आसपास कुछ जगहों पर लड़ रहे हैं. हमारी सेनाएं अभी जमीन पर लड़ रही हैं."


हमास ने 20 मिनट में दागे 5 हजार रॉकेट, 35 को किया किडनैप, अब इजरायल का 'Iron Swords' से ताबड़तोड़ पलटवार


आतंकियों का सफाया करने का आदेशः इजरायली पीएम

ऑपरेशन आयरन स्वोर्ड्स की घोषणा करते हुए इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है, " ये कोई मामूली ऑपरेशन नहीं है. हमास ने हमारे ऊपर हमला किया है और मैंने आदेश दिया है कि आतंकियों का सफाया किया जाए. हम आतंकियों और दुश्मनों को ऐसा सबक सिखाएंगे जिसकी उम्मीद उन्होंने कभी नहीं की होगी. 


हमास ने बड़ी गलती की हैः इजरायली रक्षा मंत्री 

शनिवार तड़के हमास आतंकी की ओर से रॉकेट हमले के बाद तेल-अवीव स्थित इजरायली सैन्य मुख्यालय में एक सुरक्षा कैबिनेट की बैठक की गई. बैठक के बाद इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ने कहा है कि हमास ने इजरायल पर हमला कर एक बड़ी गलती की है. उन्होंने कहा कि युद्ध की शुरुआत फिलिस्तीनी आतंकवादी समूह हमास ने की है लेकिन इसे इजरायल जीतेगा. 

रिपोर्ट के मुताबिक, इजरायली नागिकों और पुलिस ने दक्षिणी शहर सडेरोट के पुलिस स्टेशन में फिलिस्तीनी आतंकियों पर जमकर गोलीबारी की है.


हमास ने 20 मिनट में दागे 5 हजार रॉकेट, 35 को किया किडनैप, अब इजरायल का 'Iron Swords' से ताबड़तोड़ पलटवार


हमास का ऑपरेशन 'अल अक्सा स्टॉर्म'

इजरायल पर हमले के बाद फिलिस्तीनी आतंकी संगठन हमास के नेता मोहम्मद डेफ ने बयान जारी करते हुए कहा है कि हमास ने इजरायल के खिलाफ एक नया सैन्य अभियान शुरू किया है. इस ऑपरेशन का नाम "ऑपरेशन अल अक्सा स्टॉर्म " रखा गया है. डेफ ने अपने बयान में कहा है, हमने यह फैसला किया है कि अब बहुत हो गया. हम सभी फिलिस्तीनियों से इजरायल का सामना करने का आग्रह करते हैं.


इजरायल जीतेगाः नोर गिलोन

फिलिस्तानी हमले के बाद भारत में इजरायल के अंबेसडर नोर गिलोन ने ट्वीट करते हुए कहा है, "फिलिस्तीनी आतंकियों ने दोतरफा हमला किया है. जमीन और आसमान... दोनों तरफ से अटैक हुआ है. उन्होंने कहा, यहूदी अवकाश के दौरान इजरायल पर गाजा से संयुक्त हमला हो रहा है. हमास आतंकवादियों की तरफ से रॉकेट और जमीनी घुसपैठ की गई है. स्थिति सामान्य नहीं है, लेकिन इजरायल जीत हासिल करेगा."


इजरायल पर हमले के बाद हमास के आतंकी ने मनाया जश्न

इजरायल पर 5000 रॉकेट दागने और कुछ इजरायली सैनिकों को बंधक बनाने के बाद गाजा पट्टी में हमास के आतंकी को जश्न मनाते देखा गया है. रिपोर्ट के मुताबिक, हमास द्वारा इजरायल के खिलाफ नए सैन्य अभियान की शुरुआत की घोषणा करने के बाद उग्रवादियों ने जेनिन शरणार्थी शिविर में जश्न मनाया है. इसके अलावा हमास के कब्जे वाले इलाके वेस्ट बैंक में भी फिलिस्तीनियों को जश्न मनाते देखा गया है. 


क्या है गाजा गाजा पट्टी-इजरायल विवाद

गाजा पट्टी एक छोटे सा फिलिस्तीनी क्षेत्र है, यह मिस्र और इसरायल के मध्य भूमध्यसागरीय तट पर स्थित है. फिलिस्तीन अरबी और बहुसंख्य मुस्लिम बहुल इलाका है. इस पर 'हमास' द्वारा शासन किया जाता है जो इजरायल विरोधी आतंकवादी समूह है. वो यूं क्योंकि फिलिस्तीन और कई अन्य मुस्लिम देश इजरायल को यहूदी राज्य के रूप में मानने से इनकार करते हैं.

1947 के बाद जब UN ने फिलिस्तीन को एक यहूदी और एक अरब राज्य में बांट दिया था जिसके बाद से फिलिस्तीन और इजरायल के बीच संर्घष जारी है जिसमें एक अहम मुद्दा जुइस राज्य के रूप में स्वीकार करना है तो दूसरा गाजा पट्टी है जो इजराइल की स्थापना के समय से ही इजरायल और दूसरे अरब देशों के बीच संघर्ष का कारण साबित हुआ है.

News  Source; SM Hindi News

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ