मोरक्को मे आया भीषण भूकंप
अफ्रीकी के देश मोरक्को में शुक्रवार देर रात आई महाविनाशकारी भूंकप ने तबाही मचा रखी है जिसके चलते अब तक 800 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, और सैकड़ों लोग घायल बताये जा रहे हैं. लगभग 6 दसक पहले एक ऐसा ही भूकंप देखने को मिला था उसके बाद अब ऐसा भूकंप देखने को मिल रहा है और यह भूकंप उससे भी ज्यादा खतरनाक बताया जा रहा है.
मोरक्को के गृह मंत्रालय का रिपोर्ट
मोरक्को के गृह मंत्रालय के अनुसार, मोरक्को मे आए भूकंप से मरने वालों की संख्या 820 हो गई है जबकि 672 अन्य लोग अभी भी घायल बताए जा रहे हैं. एक स्थानीय अधिकारी ने कहा है कि ज्यादातर मौतें पहाड़ी इलाकों में हुई है जहां राहत-बचाव के लिए पहुंचना मुश्किल था. शुक्रवार देर रात मोरक्को के हाई एटलस पहाड़ों में आई भूकंप की तीव्रता 7.2 थी.
भूकंप शुक्रवार देर रात महसूस किया गया
वहां स्थानीय लोगो का कहना है कि इन सब के पिछे भगवान की इच्छा है, लेकिन हमें बहुत नुकसान हुआ है. ओल्ड माराकेश शहर के रहने वाले जौहरी मोहम्मद का कहना है, "मैं भूकंप के सदमे के कारण अभी भी सो नहीं पा रहा हूं. बचने के लिए लोगों को भागते हुए देख मन विचलित है. ओल्ड माराकेश शहर के सभी मकान पुराने हैं, अगर कोई गिरता है तो यह दूसरों के गिरने का कारण बनेगा."
News Source: SM Hindi News
0 टिप्पणियाँ