वकील एपी सिंह ने कहा कि वो सीमा के बच्चों के मामा हैं
वकील एपी सिंह ने कहा कि उनके पास काफी राखियां आई हुई थीं उनमें से एक राखी सीमा हैदर की भी थी. उनकी माता जी ने कहा कि जो बहने दूर होती हैं, उनके पास तो नहीं जाया जा सकता. लेकिन जो पास हो उसके घर पर जाकर त्योहार मना लेना चाहिए. इसी वजह से वह सीमा के घर राखी बंधवाने आए हैं. वो तन, मन और धन से सीमा है हैदर के साथ हैं, वह उनके बच्चों के मामा हैं.
सीमा हैदर ने कहा कि रक्षाबंधन का त्योहार मनाते हुए उन्हें काफी खुशी हो रही है. पाकिस्तान के लोगों को भी संदेश देते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें भी यह त्योहार मनाना चाहिए. बिग बॉस में जाने के सवाल पर सीमा ने कहा कि अभी वो इस बारे में कुछ नहीं कहेंगी.
सीमा को हर हाल में मिलेगी भारत की नागरिकता
सीमा हैदर से जब पूछा गया कि सचिन पर जो टिप्पणियां की गई हैं उनके बारे में क्या कहना है. सीमा ने इस पर भी कुछ भी कहने से इनकार कर दिया. सीमा ने इस मौके पर भैया मेरे राखी के बंधन को निभाना गाना भी गाया. साथ ही सीमा ने कहा कि उन्हें भरोसा है कि भारत की नागरिकता जरूर मिलेगी.
News Source: SM Hindi News
0 टिप्पणियाँ