हीरा चाटने से हो जाती है मौत, ये भ्रम है या सच्चाई

Diamond: दोस्तो आज भी कई लोगों यह मानना है कि हीरे को चाटने से इंसानों की मौत हो जाती है. लेकिन बात तो कुछ और ही है कि हीरा कोई जहरीला पदार्थ नहीं होता है. आइए जानते हैं पूरी सच्चाई क्या है


हीरा चाटना जहरीला पदार्थ है: ??? 

हीरे जो है धरती पर मिलने वाली सबसे महंगी चीजों में से एक है. हीरे का इस्तेमाल गहने बनाने और कांच काटने जैसे कामों में किया जाता है. हीरा बहुत कठोर पदार्थ होता है. यह कार्बन के ही एक सॉलिड फॉर्म है. हीरा कार्बन का सबसे शुद्धतम रूप होता है. इस ट्रांसपैरेंट रत्न के आर-पार देखा भी जा सकता है. इसकी की शुद्धता की माप कैरेट मे की जाती है. आपने अक्सर सुना होगा कि अगर कोई व्यक्ति हीरे को चाट लेता है तो इससे उसकी मौत हो जाती है. क्या सच में ऐसा होता है या फिर यह सिर्फ एक मिथक है? 


हीरे को लेकर सबसे बड़ा भ्रम

लोग कहते है कि हीरे को चाटने से इंसानों की मौत हो जाती है. लेकिन आपको बता दे कि हीरा कोई जहरीला पदार्थ नहीं होता है, और इसके चाटने से किसी की मौत नहीं हो सकती है. लेकिन अगर कोई शक्स हीरा निगल लेता है तो इससे उसकी खतरा जरूर हो सकता है, हीरे को दांत से चबाकर खाना बिल्कुल असंभव है. हालांकि, इसे किसी ताकतवर और बहुत ही कठोर चीज से तोड़ने के बाद कुचला जा सकता है. कुचलने के बाद यह कांच के बुरादे जैसा दिखता है.

क्यो होता है हीरा कठोर? 

अपनी रासायनिक संरचना के चलते हीरा बहुत ही कठोर होता है कार्बन से बने हीरे की रासायनिक संरचना में कार्बन के परमाणु आपस में बहुत मजबूती से जुड़े होते हैं. इसमें कार्बन का एक परमाणु अन्य चार कार्बन परमाणुओं से कठोरता के साथ जुड़ा होता है और समचतुष्फलक ज्यामिति संरचना का निर्माण करता है. हीरे का नाप-तौल कैरेट में किया जाता है. इसका 1 कैरेट लगभग 200 मिलीग्राम के बराबर होता है. अगर आप ओवन में हीरे को 763 डिग्री सेल्सियस पर गरम करेंगे तो यह जलकर कार्बन डाइ-आक्साइड बना लेता है. इसके पूरे जलने के बाद बिलकुल भी राख नहीं बचेगी.

News Source; SM Hindi News

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ