देश का नाम बदलने की चर्चा पर भड़का विपक्ष, समर्थन में भी उठी आवाजें


देश का नाम आधिकारिक रूप से भारत होने वाला है, ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं. जी-20 समिट से पहले इसको लेकर हंगामा शुरू हो गया है. जहां सत्ता पक्ष इसके समर्थन में है, वहीं विपक्षी पार्टियों ने इसका विरोध शुरू कर दिया है. विपक्ष का आरोप है कि उनके गठबंधन I.N.D.I.A. का नाम सुनकर सरकार देश का नाम बदलने के लिए एकाएक सक्रिय हो गई है.
विपक्षी पार्टियों ने नाराजगी जाहिर किया है, और उठाए सवाल , 
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा, 'INDIA गठबंधन से ये लोग इतना बौखलाए हुए हैं कि देश का नाम तक बदल देंगे? अगर कल हमने अपने गठबंधन का नाम “भारत” रख लिया तो क्या 'भारत' नाम भी बदल देंगे?' वहीं AAP सांसद संजय सिंह ने कहा कि कहां-कहां से इंडिया हटाओगे. वह बोले कि क्या पीएम मोदी तीसरी नोटबंदी लागू करना चाहते हैं? क्योंकि नोट पर लिखा 'Reserve Bank of India.' 
इतना ही नही इस विषय पर विपक्ष समेत कई नेताओ ने नाराजगी जाहिर करते ही केंद्र सरकार का घेराव किया है

News Source: SM Hindi News

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ