'I.N.D.I.A गठबंधन छोड़ सकते हैं नीतीश कुमार,' चिराग पासवान का बयान|


बिहार; लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री तथा I.N.D.I.A के के सहयोगी नीतीश कुमार को लेकर बड़ा दावा किया है. चिराग के मुताबिक, नीतीश कभी भी विपक्षी गठबंधन को छोड़ सकते हैं.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी को टक्कर देने के इरादे से इंडिया गठबंधन में विपक्ष की कुल 28 पार्टियां एक साथ आई है. इंडिया गठबंधन की अब तक तीन बैठक हो चुकी है लेकिन अभी तक विपक्ष की ओर से संयुक्त पीएम उम्मीदवार पर बात बनी है. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष और बिहार मे BJP के सहयोगी चिराग पासवान ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि विपक्षी दल को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भरोसा नहीं है. 

एलजेपी सांसद पासवार ने भी 17 सितंबर को प्रयागराज एयरपोर्ट पर संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा कि विपक्षी दलों के अंदर नीतीश कुमार को लेकर भ्रम चल रहा है. इस वजह से नितीश कुमार अपनी महत्वाकांक्षा पूरी नहीं होने के कारण कभी भी गठबंधन छोड़ सकते हैं. 

चिराग ने कहा कि विपक्षी दलों को नीतीश पर भरोसा नहीं है 

लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि पहले लालू यादव के शासनकाल मे नीतीश कुमार बिहार में 'जंगल राज को लेकर आरजेडी की सरकार पर आरोप लगाते थें. लेकिन आज वे केवल सत्ता के लालच में एक साथ आए हैं. उन्होंने कहा कि राजद-जदयू गठबंधन विरोधाभासों से भरा गठबंधन है. 

चिराग पासवान ने दावा किया की नितीश कुमार 'इंडिया' गठबंधन को कभी भी छोड़ देंगे क्योंकि नीतीश कुमार एनडीए और महागठबंधन को भी धोखा दे चुके हैं. चिराग ने बताया कि इसी कारण की वजह से विपक्षी दलों की ओर से उन पर भरोसा नहीं किया जा रहा है. 

News Source; SM Hindi News

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ