बिहार में थाना ही बना शराब का ठेका! स्टॉक में थी 15 लाख की दारू, पुलिसवाले बेच रहे अवैध शराब;

Hajipur Bihar; बिहार से तो अक्सर अजीबो-गरीब खबर सुनने को मिलते रहते है और आज का खबर भी कुछ ऐसा ही है, दरसल बिहार के हाजीपुर में शराब की तस्करी करते पुलिस अधिकारी और पुलिसकर्मी रंगे हाथ पकड़े गए हैं। ये पुलिस वाले लगभग 900 लीटर शराब को पिकअप पर लादकर शराब तस्करों को बेचने वाले थे सभी रंगे हांथो पकड़े गए है। इस मामले में कुल 4 पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिन्हें निलंबित करके हिरासत में ले लिया गया है।

इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि नीतीश कुमार की पुलिस शराबबंदी को राज्य में कितना सफल बना रही है पुलिस वालों ने अब तो थाने को ही शराब का ठेका बना दिया है। जिले के SP इस थाने के पुलिसकर्मी और पुलिस अधिकारी पर कार्रवाई की है और थाने में मिली 15 लाख से अधिक की शराब पकड़ी है।

इस घटना मे थाना के पूरी टीम सामिल थी 
इस तस्करी में थाना अध्यक्ष से लेकर, संतरी, चौकीदार, सभी मिलकर 900 लीटर विदेशी शराब को शराब तस्कर के हाथों बेचने की फिराक में थे। लेकिन पटना उत्पाद विभाग की टीम ने सभी को रंगे हाथ थाना पहुंचकर धर दबोचा। इस मामले में थाना अध्यक्ष सहित चार पुलिसकर्मी निलंबित कर दिए गए हैं और प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। 

जब्त की गई शराब में से 900 लीटर बेंचकर जेब भरने का इरादा था
हाजीपुर के सराय थाना क्षेत्र में पकड़ी गई 3700 लीटर अवैध शराब को विनशट किया गया था और सारा प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई थी। लेकिन पिक्चर तो अभी बाकी था मेरे दोस्त, 

भ्रष्ट थाना अध्यक्ष और मलखाना प्रभारी रात्रि पहरेदार चौकीदार और एक संतरी ने मिलकर 900 लीटर विदेशी शराब को छिपा कर रख लिया और मात्र 2800 लीटर ही शराब को नष्ट किया।

बाकी बची हुई शराब की पेटियां पिकअप में लोड कर शराब तस्कर के पास भेजने ही वाला था, कि इसकी खबर पटना उत्पाद विभाग की टीम को लग गई और मौके पर पहुंचकर टीम ने छापेमारी कर दी और सभी आरोपी रंगे हाथ पकड़े गए। और सारा पिक्चर यही खतम हो गया

सभी आरोपी पुलिस टीम को निलंबित कर दिया गया
बताया जा रहा है कि थाना अध्यक्ष और सभी आरोपी पुलिसकर्मी टीम लगभग 15 लाख रुपए की शराब की हेरा फेरी करने के चक्कर मे थे। थाने से शराब की तस्करी की खबर जब वैशाली के एसपी रवि रंजन को लगी तो गुस्से में लाल होकर वैशाली एसपी सराय थाना पहुंचे और थाना अध्यक्ष विदुर कुमार और मलखाना प्रभारी, मुनेश्वर कुमार, एक संतरी सुरेश कुमार और सराय थाना में रात्रि में पहरेदारी करते चौकीदार रामेश्वर राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस मामले में थाना अध्यक्ष और सभी आरोपी पुलिसकर्मियों के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कर कर्रवाई की जा रही है। सभी को हिरासत में ले लिया गया है।

News Source; SM Hindi News

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ