IND Vs Sri Lanka Asia Cup 2023: टीम इंडिया के पास फाइनल में पहुंचने का सुनहरा मौका


IND Vs Sri Lanka Asia Cup 2023: एशिया कप के सुपर-4 के एक अहम मुकाबले में आज भारत का सामना श्रीलंका से होने जा रहा है. भारतीय टीम यदि इस मुकाबले में श्रीलंका को हरा देती है तो टीम इंडिया का फाइनल में पहुंचना तय माना जाएगा. भारतीय टीम ने सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी थी. 

दोनों टीमो के खिलाड़ी कुछ इस प्रकार है
भारतीय खिलाड़ी: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज. 

श्रीलंकाई खिलाड़ी: पथुम निसंका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका, धनंजय डिसिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेलालेज, महीश तीक्ष्णा, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना, कुसल परेरा, बिनुरा फर्नांडो, प्रमोद मदुशन, दुशान हेमंथा. 

एशिया कप में सुपर-4 के अहम मुकाबले में आज 12 सितंबर (मंगलवार) को भारत का सामना श्रीलंका से होेने जा रहा है. यह मुकाबला कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में भारतीय समयानुसार दोपहर 03:00 बजे से खेला जाएगा. मुकाबले में भारतीय टीम की कप्तानी रोहित शर्मा के हाथों में रहेगी, वहीं दासुन शनाका श्रीलंकाई टीम की कप्तानी करेंगे.

भारतीय टीम ने सुपर-4 के अपने पहले मुकाबले में पाकिस्तान को 228 रनों से बुरी तरह से हराया था. वही श्रीलंका ने बांग्लादेश को सुपर-4 के अपने शुरुआती मैच में 21 रनों से पराजित किया था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम यदि इस मुकाबले में जीत हासिल करती हैं तो वह फाइनल में पहुंच जाएगी 

News Source: SM Hindi News

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ