बिहार के मुजफ्फरपुर में नाव पलट गयी, 33 छात्रों मे से 16 छात्र लापता, बच्चे स्कूल जा रहे थे


Muzaffarpur: बिहार के मुजफ्फरपुर में गुरुवार को एक नाव पलटने की घटना देखने को मिल रही है जिसमे करीब 33 बच्चे सवार थे, वो बच्चे नाव के जरिये स्कूल जा रहे थे| 
ये घटना जो है भटगामा गांव के मधुरपट्टी घाट की बताई जा रही है. मधुरपट्टी घाट बागमती नदी के किनारे बनाई गई है नाव के पलटने से सभी छात्र नदी मे डूब गए |

कुल 33 छात्रों में से तो अभी तक 17 को सुरक्षित बचा लिया गया है. लेकिन बाकी 16 छात्र अभी भी लापता बताये जा रहे हैं

एसडीआरएफ और एनडीआरएफ जल्दी ही मौके पर पहुंची, और बचाव कार्य मे जो भी हो सकता था बखूबी किया | बचाए गए 17 छात्रों को गांव के ही स्थानीय गोताखोरों ने बचाया।

इस दुखद घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "मैंने डीएम को जांच करने के लिए कहा है। हम पीड़ितों के परिवारों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेंगे।"

News Source; SM Hindi News

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ